महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर आज मुहर की उम्मीद, NDA ने पहले ही फाइनल किया प्लान

KNEWS DESK- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एनडीए (NDA) ने अपने सीट बंटवारे का ऐलान कर सियासी रणभूमि में मोर्चा संभाल लिया है, वहीं महागठबंधन (INDIA गठबंधन) में अब भी सीटों के बंटवारे को लेकर आखिरी सहमति की प्रतीक्षा हो रही है। आज यानी 13 अक्टूबर, सोमवार को दिल्ली में महागठबंधन की अहम बैठक प्रस्तावित है, जहां सीट शेयरिंग के मसले पर अंतिम मुहर लगने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

बैठक से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की राहुल गांधी से मुलाकात तय मानी जा रही है। माना जा रहा है कि यह मुलाकात गठबंधन के भीतर लंबित मुद्दों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं, जबकि मुकेश सहनी ने दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले गोपालपुर सीट से प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव को टिकट देकर राजनीतिक संकेत भी दे दिया है।

सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में राजद (RJD) करीब 130 से 135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस के खाते में 55 से 60 सीटें जाने की संभावना है। पहले अधिक सीटों की मांग कर रहे मुकेश सहनी ने अब अपना रुख नरम कर लिया है। वीआईपी को 12 से 20 सीटों पर संतोष करने की उम्मीद है।

हालांकि, पहले सहनी ने 40-60 सीटों और डिप्टी सीएम पद की मांग रखी थी, मगर अब उन्होंने बयान दिया है कि “सीट शेयरिंग में कोई पेंच नहीं है, सभी दल एकजुट हैं।”

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बयान देते हुए कहा कि “हम एनडीए के ऐलान का इंतजार कर रहे थे, अब उसी आधार पर हम अपनी रणनीति बनाएंगे।” कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी भरोसा जताया कि सोमवार को महागठबंधन अपना सीट बंटवारा सार्वजनिक कर देगा और सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

वहीं दूसरी ओर एनडीए ने रविवार को सीटों के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

बीजेपी: 101 सीटें

जेडीयू: 101 सीटें

लोजपा (रामविलास): 29 सीटें

राष्ट्रीय लोक जनता दल (उपेंद्र कुशवाहा): 6 सीटें

हम पार्टी (जीतनराम मांझी): 6 सीटें