डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव में सासाराम सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी सत्येंद्र साहू को नामांकन के कुछ ही मिनट बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी गढ़वा पुलिस ने सासाराम पुलिस की मदद से की। बताया जा रहा है कि साहू पर 21 वर्ष पुराना डकैती का मामला दर्ज है, जिसके सिलसिले में झारखंड पुलिस उन्हें लंबे समय से तलाश रही थी। घटना सोमवार की है जब सत्येंद्र साहू अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सासाराम अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने पूरे विधिवत तरीके से नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन जैसे ही वे परिसर से बाहर निकले, गढ़वा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पहले से सूचना थी कि साहू उसी दिन नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
हिरासत में लेकर झारखंड ले गई पुलिस
गिरफ्तारी के बाद कुछ देर तक अनुमंडल कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई, लेकिन सासाराम पुलिस ने स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया। सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार केशरी ने बताया कि सत्येंद्र साहू गढ़वा थाना के वारंटी हैं। उन्हें हिरासत में लेकर झारखंड ले जाया गया है, जहां मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। राजद प्रत्याशी की इस गिरफ्तारी ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है। समर्थकों की भारी भीड़ सोमवार देर रात तक गढ़वा थाने के बाहर डटी रही। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यह तय होगा कि सत्येंद्र साहु को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा या जमानत दी जाएगी।
राजद का आरोप- राजनीतिक साजिश के तहत हुई गिरफ्तारी
इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने राजद पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। वहीं, पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक साजिश के तहत की गई है ताकि सासाराम में राजद की बढ़ती लोकप्रियता को रोका जा सके।