KNEWS DESK- कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। ये यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और प्रदेश के 25 जिलों को कवर करेगी। यात्रा का उद्देश्य देशभर में मतदाता सूची में हो रही कथित गड़बड़ियों और ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को उठाना है। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव, लेफ्ट पार्टियों के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।
सासाराम की जनसभा में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा “बीजेपी और आरएसएस देश में संविधान को खत्म करने की साज़िश कर रहे हैं। चुनाव आयोग (EC) उनके साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट चोरी करवा रहा है।”
राहुल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में ईसी ने ‘जादू’ से एक करोड़ वोटर जोड़ दिए, जिनका फायदा केवल बीजेपी गठबंधन को मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इन गड़बड़ियों की जांच शुरू की, तो चुनाव आयोग ने उनसे एफिडेविट मांगा, लेकिन बीजेपी से नहीं।
“हमने मांग की कि CCTV और वीडियोग्राफी दिखाएं, लेकिन मना कर दिया गया। इससे साफ है कि वोटरों को काटकर, फर्जी वोट जोड़कर बिहार का चुनाव भी चुराने की तैयारी हो रही है।”
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ दिखावे के लिए जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं। “हमने संसद में कहा कि आरक्षण की सीमा 50% से ऊपर जानी चाहिए। जब तक जातिगत जनगणना नहीं होती और आरक्षण की दीवार नहीं टूटती, सामाजिक न्याय अधूरा है।”
राहुल ने कहा कि INDIA गठबंधन सत्ता में आने पर सच्ची जातिगत जनगणना कराएगा और 50% आरक्षण की सीमा खत्म करेगा।
राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा “वोट की चोरी नहीं, डकैती हो रही है। मोदी, शाह और चुनाव आयोग सुन लें – ये बिहार है, लोकतंत्र की जननी। हम यहां लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे।”
उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘अचेत अवस्था’ में हैं और ‘नकलची सरकार’ चला रहे हैं। “मोदी-नीतीश ने बिहार को ठगने का काम किया है। राहुल गांधी ने जो कहा, वही सच है – यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।”
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब वोटों की डकैती करने वालों को जवाब देगी, और बिहार की सड़कों से उठी यह यात्रा पूरे देश में लोकतंत्र के अधिकारों की आवाज़ बनकर गूंजेगी।