बिहार वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, रसूलपुर में करेंगे रात्रि विश्राम

शिव शंकर सविता- बिहार में SIR और वोट चोरी के खिलाफ गठबंधन की तरफ से निकाली जा रही 16 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। इस वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी औरंगाबाद में तय कार्यक्रम के अनुसार रैली करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि सुबह 8 बजे औरंगाबाद के कुटुंबा से इसकी शुरुआत होगी। यह पदयात्रा रविवार को सासाराम से लालू यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी। यात्रा के दौरान महागठबंधन नेताओं ने एनडीए और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं।

ये है औरंगाबाद का तय कार्यक्रम

  • सुबह 8:00 बजे: यात्रा की शुरुआत अंबा-कुटुंबा से होगी
  • सुबह 9:30 बजे: राहुल गांधी देव के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर जाएंगे
  • दोपहर में: गुरारू, गया में नेताओं का सामूहिक लंच होगा
  • शाम 6:30 बजे: गया के खालिस पार्क चौक पर जनसभा आयोजित होगी
  • रात में: राहुल गांधी रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में रात्रि विश्राम करेंगे

पहले दिन सासाराम में बीजेपी पर बोला था हमला

बिहार वोटर अधिकार यात्रा के पहले दिन सासाराम में मंच से संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश में चुनावों की चोरी कर रही है। वोट चोरी करके बीजेपी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के जरिए अब बिहार में भी चुनाव को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है। मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण दोहराया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के 4 महीने हुए विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटर जादू से बढ़ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नए वोटरों के जरिए बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव जीत लिया। राहुल ने कहा कि हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की एक विधानसभा में एक लाख वोट चोरी हुए। यह सीट बीजेपी ने जीत ली थी।