प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी से किया चुनावी शंखनाद, कहा- “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार”

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीतामढ़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की जनता से एनडीए के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान की अपील की। माता जानकी की पावन स्थली से संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं माता जानकी की प्रकट स्थली से संपूर्ण बिहार को प्रणाम करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने कमाल कर दिया है और इससे “जंगलराज वालों” को 65 वोल्ट का झटका लगा है। भीड़ में उमड़े जनसैलाब को देखकर उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

जनसभा में पीएम मोदी ने नया नारा दिया — “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि विकसित बिहार बनाने का चुनाव है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव को ऐतिहासिक बनाएं, पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें और एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।

राजद और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा, “राजद के मंचों पर बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदार बनना चाहते हैं। क्या बिहार का बच्चा रंगदार बनेगा या डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और जज बनेगा?”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज के दिनों में बिहार में कट्टा और करप्शन का बोलबाला था। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “जंगलराज का मतलब है— कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, कुसंस्कार और करप्शन। क्या यह सब बिहार को मंजूर होगा?”

मोदी ने आरोप लगाया कि राजद के नेता केवल अपने परिवार के बच्चों को मंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के सामान्य बच्चों को कट्टा और दोनाली की राह पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का बिहार बदल चुका है और अब राज्य के बच्चे अपराध नहीं, बल्कि विकास और शिक्षा की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। उन्होंने सभा के अंत में जनता से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से भाग लें और एक विकसित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में योगदान दें।