KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को बढ़ावा देने वाली कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। इन योजनाओं पर कुल 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि इससे देशभर में युवाओं को बेहतर पढ़ाई, आधुनिक स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ‘प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई (पीएम-सेतु)’ योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने ₹60,000 करोड़ का भारी निवेश तय किया है।
देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इनमें से 200 संस्थानों को ‘हब’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि 800 आईटीआई इन हब्स से जुड़े होंगे। हर हब में नई तकनीक, डिजिटल लर्निंग की सुविधाएं, इनोवेशन सेंटर, ट्रेनर्स की ट्रेनिंग, और प्लेसमेंट सेवाएं मौजूद होंगी। इस योजना को विश्व बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक का भी सहयोग मिलेगा।
योजना के पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा जिलों पर खास ध्यान दिया जाएगा। यहां आधुनिक आईटीआई संस्थानों की स्थापना और अपग्रेडेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।