पहले चरण की वोटिंग के बीच लखीसराय में सियासी तू-तू मैं-मैं, डिप्टी CM विजय सिन्हा और RJD MLC अजय कुमार आमने-सामने, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जहां पूरे राज्य में जोश और उत्साह के साथ जारी रही, वहीं लखीसराय में सियासी पारा अचानक चढ़ गया। वोटिंग के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधान परिषद सदस्य अजय कुमार के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। दोनों नेताओं का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाते दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह वाकया लखीसराय के शेखपुरा इलाके का है। बताया जा रहा है कि पहले चरण की वोटिंग के दौरान किसी मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे तीखी बहस में बदल गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि RJD के एमएलसी अजय कुमार विजय सिन्हा से कहते हैं, “तुम हो क्या? तुम अपने आपको क्या समझते हो?” इस पर विजय सिन्हा पलटवार करते हुए कहते हैं, “तुम दारू पीकर हंगामा कर रहे हो।

MLC पर नशे में होने का लगाया आरोप

विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि RJD एमएलसी शराबबंदी के बावजूद नशे में हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मौके पर जांच की मांग की। वहीं, अजय कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि “तुम्हारी जमानत जब्त हो गई है, चुनाव हारने की बौखलाहट में यह सब कहा जा रहा है।” इस पर विजय सिन्हा ने जवाब दिया, “हम तुम्हारे जैसे कई गुंडों को ठीक कर चुके हैं, तुम्हारी गुंडई नहीं चलेगी।

MLC अजय राय ने लगाया झूठे आरोप लगाने का आरोप

विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशासन इस मामले की जांच करेगा और अगर किसी ने कानून तोड़ा है तो कार्रवाई होगी। दूसरी ओर, RJD नेता अजय कुमार ने कहा कि भाजपा नेताओं को हार का डर सता रहा है, इसलिए वे झूठे आरोप लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हम जनता के बीच काम कर रहे हैं, जबकि एनडीए सिर्फ बयानबाजी कर रहा है। चुनाव परिणाम सब कुछ साफ कर देंगे।”