बेगूसराय रैली में पीएम मोदी का तीखा प्रहार, ‘बिहार को अब लालटेन नहीं, रोशनी और विकास चाहिए’

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेगूसराय में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों—राजद और कांग्रेस—पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छह नवंबर को बेगूसराय में मतदान होना है और अब वक्त बहुत कम बचा है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की, “छह नवंबर याद रखिए, और वादा कीजिए कि मेरा काम करेंगे—मेरी बात घर-घर पहुंचाएंगे।”

मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को नक्सलवाद और जंगलराज से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि “जंगलराज वालों को फिर से सत्ता में लौटने मत देना। एनडीए सरकार में लोग बेखौफ होकर अपना काम कर सकते हैं।” प्रधानमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना बिहार के विकास के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि है। “देश कभी नहीं भूलेगा कि कांग्रेस ने कैसे एक दलित नेता का अपमान किया था। उन्हें बाथरूम में बंद कर अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। कांग्रेस ने दलितों और पिछड़ों का अपमान किया, जबकि एनडीए सरकार ने हमेशा उनका सम्मान किया और उनके उत्थान के लिए योजनाएं चलाईं।”

उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा, “राजद और कांग्रेस से सावधान रहिए। ये लोग महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर भी ताला लगा सकते हैं। जब संसद में महिला आरक्षण बिल लाया गया, तो कांग्रेस ने बिल फाड़ दिया था।”

मोदी ने कहा कि जब भी निवेशकों को राजद और कांग्रेस का नाम सुनाई देता है, वे बिहार से भाग जाते हैं। “ये लोग जमीन लगवाकर नौकरी बांटते हैं। क्या अब ऐसे लोगों की जरूरत है? बिहार को अब ऐसे शासन से मुक्ति चाहिए।”

सभा में एक बार फिर प्रधानमंत्री ने लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने का अनुरोध किया। जब पूरा मैदान रोशनी से जगमगाया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब बताइए, जब आपके हाथों में इतनी रोशनी है तो लालटेन की क्या जरूरत है?”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में मोबाइल फोन आम लोगों की पहुंच से बाहर थे। “तब देश में मोबाइल बनाने की सिर्फ दो फैक्ट्रियां थीं, लेकिन आज एनडीए सरकार के दौर में दो सौ से ज्यादा मोबाइल निर्माण इकाइयां काम कर रही हैं। डाटा सस्ता हुआ है, इंटरनेट हर घर तक पहुंचा है। यही असली विकास है।”

पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को उत्तर और दक्षिण में बाँट दिया था। “इनकी सोच ने राज्य को कमजोर किया, लेकिन एनडीए सरकार ने गंगा पर पुल बनाकर दोनों हिस्सों को जोड़ा। राजेंद्र सेतु के बगल में सिक्स लेन का आधुनिक ब्रिज इसका उदाहरण है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का बिहार आत्मविश्वास से भरा है और वह विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। “राजद और कांग्रेस खुद ही समस्या हैं, समाधान नहीं। बिहार अब रोशनी की राह चुन चुका है—अब लालटेन का समय खत्म हो गया है।”