पटना में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, फूलों की वर्षा, नारों और आरती से गूंजा पूरा शहर

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम बिहार की राजधानी पटना में 2.8 किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो के जरिए चुनावी बिगुल फूंक दिया। शाम करीब 6 बजे दिनकर गोलबंदर से शुरू हुआ यह रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक तक चला, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा। सड़क के दोनों ओर, छतों और बालकनियों पर लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में हाथ हिलाते, फूल बरसाते और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल गूंजाते नजर आए। एनडीए की ओर से इस रोड शो को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस रोड शो में नजर नहीं आए, जबकि उनकी जगह ललन सिंह मोदी के साथ गाड़ी में बैठे दिखे।

फूलों से सजी गाड़ी से निकला पीएम मोदी का रोड शो

फूलों से सजी गाड़ी में सवार पीएम मोदी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रोड शो के पूरे रास्ते में 10 विशेष स्वागत प्वाइंट बनाए गए थे, जहां प्रधानमंत्री का ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक लोक नृत्य और फूलों की वर्षा के साथ जोरदार स्वागत हुआ। हर प्वाइंट पर स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण उत्सव में बदल गया।

भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा पटना

सड़क किनारे खड़े समर्थक ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारों से गूंज रहे थे। वहीं, कई जगहों पर महिलाएं घरों की बालकनियों से प्रधानमंत्री की आरती उतारती नजर आईं। एक महिला दीपक जलाकर थाली में आरती करते हुए पीएम की ओर झुकीं, तो मोदी ने भी मुस्कुराकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए भावुक क्षण बन गया। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे मार्ग पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल, एसपीजी और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहे। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही थी।