बिहार को पीएम मोदी की सौगात, 13,000 करोड़ की विकास परियोजनाएं शुरू, गयाजी से किया जनसंवाद

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार को 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। गयाजी की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक धरती से पीएम मोदी ने दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने मगही भाषा में की, जिससे स्थानीय जनता के बीच गर्मजोशी का माहौल बन गया।

गया की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष आउ ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें जनता का सेवक बनकर कार्य करना ही सबसे बड़ी संतुष्टि देता है। उन्होंने जनता से वादा किया कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, वह चैन से नहीं बैठेंगे।

प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते 11 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं, जिनमें केवल बिहार में 38 लाख से अधिक घर शामिल हैं। गयाजी में ही 2 लाख लोगों को घर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चारदीवारी नहीं, बल्कि गरीबों को उनका आत्मसम्मान लौटाने की योजना है।

पीएम ने वादा किया, “जो लोग अभी पीएम आवास योजना में छूट गए हैं, उन्हें मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह योजना तब तक चलेगी जब तक हर गरीब को अपना पक्का घर नहीं मिल जाता।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार बिहार में दिवाली और छठ पूजा की रौनक अभूतपूर्व होगी। लोगों को पक्का घर मिलने की खुशी इन त्योहारों को और भी विशेष बना देगी।

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून लाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसा कानून लाया जाएगा जिसमें सीएम और पीएम तक दायरे में होंगे। यदि किसी पर आरोप तय होता है और वह 30 दिन के भीतर जमानत नहीं ले पाता, तो 31वें दिन उसे अपनी कुर्सी छोड़नी होगी।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि, “अब कोई जेल में बैठकर सरकार नहीं चला सकेगा। जो भी जेल जाएगा, उसकी कुर्सी भी जाएगी।”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी के लालटेन राज ने बिहार को लाल आतंक में जकड़ लिया था। पीएम ने इसे भ्रष्टाचार और अपराध का दौर बताया, जिससे अब बिहार बाहर निकल चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गया को अब “गया जी” कहा जाएगा, यह निर्णय जनता की इच्छा और सांस्कृतिक गौरव के अनुरूप है। उन्होंने इसके लिए बिहार सरकार का अभिनंदन किया और कहा कि डबल इंजन सरकार मिलकर गया जी के तेज विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की रक्षानीति की नई परिभाषा है। “अब भारत में आतंकी भेजकर कोई बच नहीं सकेगा। चाहे आतंकवादी पाताल में छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन कर देंगी।”

उन्होंने याद दिलाया कि जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब उन्होंने इसी बिहार की धरती से आतंक के खिलाफ संकल्प लिया था – और आज वह संकल्प पूरा हो रहा है।