बिहार के गयाजी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम नीतीश के साथ किया रोडशो, हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे लोगों ने किया अभिवादन

डिजिटल डेस्क- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के गयाजी में 6वीं बार बिहार दौरे में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ रोडशो करते हुए बिहार के लोगों को विकास की सौगात प्रदान की। बिहार के लिए पीएम मोदी ने 8 परियोजनाओं का शिलन्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पीएम आगमन पर कसा तंज

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “आज गयाजी में झूठ और जुमलेबाजी की दुकान खुलेगी! प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 11 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया और NDA सरकार ने पिछले 20 वर्षों में राज्य के लिए क्या किया।”

रथ पर सवार होकर मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

बिहार पहुंचने के दौरान पीएम मोदी का सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत और अभिनंदन किया। पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचने के लिए रथ का इस्तेमाल किया। रथ के माध्यम से पीएम मोदी मंच तक पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी के दाएं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तो बाएं सम्राट चौधरी थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। बिहार में केंद्र के पैसे से विकास हो रहा है।

हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए हाथों में तिरंगा लिए लोग पहुंचे। इस दौरान रैली में महिलाओं का भी भारी हुजुम भी देखने को मिला। बिहार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ट्रेनों को बिहार में हरी झंडी दिखाई, प्रधानमंत्री ने दो ट्रेनों – गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन – को हरी झंडी दिखाई।