अररिया रैली में पीएम मोदी का महागठबंधन पर प्रहार, कहा, “कांग्रेस-आरजेडी को आस्था और सुरक्षा से कोई मतलब नहीं”

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अररिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को न तो देश की सुरक्षा की परवाह है, न ही देश की आस्था का सम्मान। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग हमारी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि ये वही लोग हैं जो बिहार आकर छठी मैया की पूजा को “ड्रामा” बताते हैं। क्या यह बिहार और भारत की आस्था का अपमान नहीं है? पीएम मोदी ने कहा, “जब ऐसे बयान दिए जाते हैं, तो आरजेडी नेताओं के मुंह पर ताला लग जाता है। वे विरोध करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते।

कांग्रेस के नेता कुंभ का और राम मंदिर का विरोध करते थे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के यही नेता पहले कुंभ स्नान का मजाक उड़ाते थे और अब राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “इन्हें भगवान राम पर विश्वास नहीं है, इन्हें आस्था से नफरत है। प्राण प्रतिष्ठा में ये शामिल नहीं हुए, क्योंकि इन्हें वोटबैंक की राजनीति ज्यादा प्यारी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अयोध्या में जहां भगवान राम का मंदिर बना है, वहीं निषाद राज, वाल्मीकि, और माता शबरी के मंदिर भी बने हैं। उन्होंने कहा, “अगर इन्हें भगवान राम से दिक्कत है तो मत जाइए, लेकिन कम से कम उन संतों के स्थानों पर तो जाइए जिन्होंने समाज को दिशा दी।

फिर एक बार NDA सरकार

रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर जनता से अपील की। उन्होंने कहा, “सुबह से ही बिहार के हर कोने में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं। युवाओं में भारी उत्साह दिख रहा है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें और अधिक से अधिक मतदान करें।” उन्होंने कहा, “आज पूरे बिहार की आवाज़ है — फिर एक बार NDA सरकार!” महागठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “1990 से 2005 तक बिहार में जंगलराज रहा जिसने राज्य को बर्बाद कर दिया। उस दौर में विकास ठप था — न एक्सप्रेसवे बने, न उद्योग बढ़े।” उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “अभी तो चुनाव शुरू हुए हैं, नतीजे आने के बाद ये एक-दूसरे के बाल नोचेंगे। कांग्रेस ने पहले ही आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।”