KNEWS DESK- बिहार की राजधानी पटना आज एक नया इतिहास रचते हुए भारत के मेट्रो शहरों की सूची में अपना नाम दर्ज कर लेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन के बाद पटना मेट्रो की पहली ट्रेन सुबह 11 बजे पाटलिपुत्र बस डिपो से अपनी ऐतिहासिक यात्रा शुरू करेंगे। इस शुभारंभ के साथ ही राजधानी के नागरिकों को अब आधुनिक, तेज और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन का एक नया विकल्प मिल जाएगा।
पटना मेट्रो को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दशक पुराना सपना माना जाता है। इस परियोजना को सबसे पहले 11 जून 2013 को राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिली थी। इसके बाद जून 2014 में केंद्र सरकार ने भी इस परियोजना को हरी झंडी दी।
17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। ठीक अगले दिन, 18 फरवरी 2019 को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की स्थापना की गई, जिससे इस परियोजना को क्रियान्वयन का संस्थागत ढांचा मिला।
पटना मेट्रो का उद्देश्य राजधानी की बढ़ती आबादी और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लोगों को एक सुरक्षित, समयबद्ध और किफायती परिवहन सेवा प्रदान करना है। पहले चरण की शुरुआत के साथ ही पटना मेट्रो अब शहर के विकास की नई दिशा तय करने जा रही है।