डिजिटल डेस्क- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को कई तोहफे दिए हैं। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने एक साथ 129 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इसमें सबसे अहम फैसले छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों से जुड़े रहे। कैबिनेट ने केंद्र सरकार के सातवें वेतनमान की बढ़ोतरी को लागू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 58 फीसदी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले इस फैसले का सीधा फायदा लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।
छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी
बैठक में शिक्षा विभाग के उस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई, जिसके तहत मुख्यमंत्री बालक-बालिका योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति को दोगुना कर दिया गया है।
- कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों को अब 600 की जगह 1200 रुपए मिलेंगे।
- कक्षा 5 और 6 के छात्रों को 1200 की जगह 2400 रुपए दिए जाएंगे।
- कक्षा 7 और 8 के छात्रों को 1800 की जगह 3600 रुपए मिलेंगे।
- कक्षा 9 और 10 के छात्रों को भी अब 3600 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी, जबकि पहले 1800 रुपए ही मिलते थे।
यह योजना बिहार में साल 2013 से चल रही है, लेकिन पहली बार छात्रवृत्ति की राशि सीधे दोगुनी कर दी गई है। इससे लाखों छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाई जारी रखने में बड़ी मदद मिलेगी।
ANM कर्मियों का मानदेय बढ़ा
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा एक बड़ा फैसला भी लिया है। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान के तहत कार्यरत एएनएम (ANM) कर्मियों के मानदेय को 11,500 से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा हर साल 5% की वार्षिक बढ़ोतरी भी अब तय कर दी गई है।