डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 200 सीटों पर आगे चल रही है। नीतीश कुमार की जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की एलजेपी-आर की संयुक्त बढ़त ने सत्ता में वापसी लगभग तय कर दी है। हालांकि अंतिम परिणाम जारी होने में अभी समय है, लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने बड़ा राजनीतिक बयान देकर हलचल तेज कर दी है। अब तक आए रुझानों में बीजेपी का प्रदर्शन जेडीयू से बेहतर दिख रहा है। जहां बीजेपी 91 सीटों पर आगे है, वहीं जेडीयू 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। सीटों की यह बढ़त बीजेपी को अधिक मजबूत स्थिति में दिखाती है, लेकिन इसके बावजूद जेडीयू ने मुख्यमंत्री पद को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार ही एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री होंगे।

न भूतो न भविष्यति…
जेडीयू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा— “न भूतो न भविष्यति… नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।” इस ट्वीट को जेडीयू ने कुछ देर बाद हटा दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था और राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया। जेडीयू का यह संदेश साफ दर्शाता है कि पार्टी अभी भी नीतीश कुमार को एनडीए का निर्विवाद नेता मानती है, चाहे बीजेपी कितनी भी सीटों पर आगे क्यों न हो। मौजूदा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी दोनों 101–101 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे थे, यानी सीट बंटवारा बराबर था। लेकिन जैसे-जैसे रुझान सामने आए, बीजेपी का ग्राफ जेडीयू से ऊँचा दिखा। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अधिक सीटें जीतकर बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर सकती है।
सीएम चेहरे पर विपक्ष लगातार रहा हावी
हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी लगातार कहती रही कि चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जा रहा है। लेकिन उसने कभी यह स्पष्ट नहीं कहा कि जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश ही होंगे। इसके बजाय बीजेपी हमेशा “विधायक दल की बैठक” का हवाला देकर जवाब टालती रही। जेडीयू ने हमेशा इस मुद्दे पर साफ रुख रखा एनडीए की जीत के बाद भी सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ताकत बढ़ने के बावजूद बीजेपी शायद नीतीश कुमार की जगह किसी नए चेहरे को आगे नहीं लाएगी, क्योंकि बिहार में नीतीश जितनी स्वीकृति और प्रशासनिक अनुभव किसी और नेता के पास नहीं है। साथ ही, एनडीए की स्थिरता के लिए भी उनका मुख्यमंत्री बने रहना जरूरी माना जा रहा है।