‘फिर आएगी एनडीए सरकार’…समस्तीपुर रैली में पीएम मोदी ने बोला हमला

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि राज्य में एक बार फिर एनडीए और सुशासन की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा और बिहार को नया जनादेश मिलेगा.

‘फिर एक बार एनडीए सरकार’ का नारा गूंजा

पीएम मोदी ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है— फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार. बिहार अब जंगलराज वालों को दूर रखेगा.” उन्होंने कहा कि महागठबंधन बार-बार सीएम फेस को लेकर सवाल उठा रहा है, लेकिन एनडीए में कोई भ्रम नहीं है — नीतीश कुमार ही बिहार के नेता हैं और उनके नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ेगा.

कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि यह दिन उनके जीवन का बेहद महत्वपूर्ण दिन है. “यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, जहां भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को नमन करने का अवसर मिला. मां भारती के वो अनमोल रत्न थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला.”

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से वंचितों, पिछड़ों और गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है. “वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता और गरीब की सेवा — यही हमारा संकल्प है.”

आरजेडी-कांग्रेस पर तीखा वार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ अपने परिवार की राजनीति की चिंता है. ये वही लोग हैं जो हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर चल रहे हैं. अब तो इन्होंने जननायक की उपाधि तक की चोरी करने की ठान ली है. बिहार के लोग कर्पूरी बाबू का अपमान कभी नहीं सहेंगे.”

उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी. “रंगदारी, हत्या, अपहरण और फिरौती उस दौर में उद्योग बन गए थे. आरजेडी के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.”