मोकामा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार, पटना पुलिस ने बाढ़ से हिरासत में लिया

KNEWS DESK- मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पटना एसएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को हिरासत में लिया और उन्हें पटना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पहले यह जानकारी मिली थी कि अनंत सिंह खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। इसी सूचना के आधार पर पटना एसएसपी की टीम बाढ़ पहुंची थी। लेकिन मौके पर पुलिस ने पूर्व विधायक को हिरासत में लेकर सीधे थाने पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह का नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी थीं। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उनसे हत्याकांड से जुड़े कई अहम पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके अनंत सिंह बिहार की राजनीति में एक प्रभावशाली और विवादित चेहरा माने जाते हैं। एनडीए प्रत्याशी के रूप में उनकी उम्मीदवारी के दौरान यह गिरफ्तारी राजनीतिक हलकों में बड़ी चर्चा का विषय बन गई है।

फिलहाल पटना पुलिस ने आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया है कि अनंत सिंह को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आने वाले समय में इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।