बिहार में SIR के तहत काटे गए 65 लाख लोगों के नामों की सूची जारी, इस तरीके से देख सकेंगे लिस्ट में अपना नाम

डिजिटल डेस्क- बिहार में विगत कुछ महीनों से चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मृत, शिफ्टेड और दो बार वोटर लिस्ट में दर्ज नामों को हटाने के बाद खड़े हुए में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अंततः चुनाव आयोग ने काटे गए 65 लाख लोगों के नामों की सूची ऑनलाइन जारी कर दी है। आपको बताते चलें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने गठबंधन की तरफ से वकीलों और चुनाव आयोग की तरफ से केस देख रहे वकीलों की दलील सुनने के बाद 48 घंटों के भीतर SIR के तहत काटे गए नामों की सूची ऑनलाइन और ऑफलाइन जारी करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए चुनाव आयोग ने काटे गए इन नामों की सूची जारी कर दी है।

ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम

1- सबसे पहले आपको चुनाव आयोग का वोटर्स सर्विस पोर्टल खोलना होगा। इसका पता है voters.eci.gov.in यह वही पोर्टल है जहाँ देशभर के मतदाता अपनी वोटर आईडी से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

2- EPIC नंबर से खोजें यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो उसमें लिखा हुआ EPIC नंबर डालें CAPTCHA भरें और “Search” बटन दबाएँ।

3- व्यक्तिगत विवरण से खोजें अगर आपके पास EPIC नंबर नहीं है तो आप अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्म-तिथि या आयु, लिंग और निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) डालकर भी खोज सकते हैं।

नाम काटे जाने का दिख रहा है कारण

सर्च करने के बाद स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगाअगर आपका नाम हटा दिया गया है तो उसमें साफ-साफ लिखा होगा कि आपका नाम “Deleted” है इसके साथ हटाए जाने का कारण भी दर्ज होगा  जैसे कि Death (मृत्यु), Shifted (स्थानांतरित), Duplicate (डुप्लीकेट नाम) या Other Reasons….