डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज है। एनडीए और इंडिया महागठबंधन के बीच सियासी जंग पूरे जोरों पर है। बुधवार (29 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और आरजेडी व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने दावा किया कि 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी का खेल खत्म हो जाएगा, और एनडीए की जीत निश्चित है। अमित शाह ने कहा, “14 नवंबर की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, 9 बजे मतपेटियां खुलेंगी और 1 बजे तक लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि जनता अब जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति चाहती है, और बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनाना चाहते हैं।
‘एनडीए पांच पांडवों की तरह एकजुट’
शाह ने महाभारत की उपमा देते हुए एनडीए की तुलना ‘पांच पांडवों’ से की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी उम्मीदवार को विधायक या मंत्री बनाने का नहीं, बल्कि बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का युद्ध है। शाह ने कहा, “एनडीए में हमारे पांच सहयोगी दल—बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम (सेक्युलर) और आरएलएम—पांच पांडवों की तरह मिलकर यह चुनाव लड़ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि एनडीए के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय नेतृत्व, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनुभव, चिराग पासवान की युवा ऊर्जा, जीतन राम मांझी का समर्पण और उपेंद्र कुशवाहा का संगठनात्मक अनुभव है। शाह ने जोश के साथ कहा, “चाहे विपक्ष संख्या में अधिक हो, लेकिन इस राजनीतिक महायुद्ध में जीत एनडीए की ही होगी।”
विपक्ष पर परिवारवाद को लेकर हमला
अमित शाह ने दरभंगा की रैली में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस जैसे दल सक्षम नेताओं की बजाय अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाते हैं। शाह ने उदाहरण देते हुए कहा, “हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को टिकट दिया, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। क्या लालू यादव या सोनिया गांधी ऐसा कर सकते हैं?” शाह ने कहा कि लालू अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।
दो चरणों में होंगे चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी। एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम (सेक्युलर) और आरएलएम शामिल हैं, जबकि इंडिया महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी हैं।