पवन सिंह के तंज पर खेसारी लाल यादव ने पलटवार किया, कहा – मैं कम से कम एक बीवी के साथ रहता हूं और रिश्तों की कद्र करता हूं

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर चरम पर है। छपरा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। विरोधियों के हमलों का जवाब देते हुए खेसारी ने अब भोजपुरी गायक और एनडीए समर्थक पवन सिंह पर तीखा पलटवार किया है। दरअसल, एक दिन पहले पवन सिंह ने खेसारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि “खेसारी एक पानी पर नहीं रहते।” इस पर पलटवार करते हुए खेसारी ने कहा, “मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं। मैं रिश्तों की कद्र करता हूं और हर आदमी का सम्मान करता हूं। किसी को आदर्श मानने का मतलब यह नहीं होता कि वो मेरे कर्मदाता हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग निजी बातों को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं, जबकि उन्हें जनता के असली मुद्दों पर बात करनी चाहिए। “मुझे अपने कद और पद दोनों को मेहनत से बड़ा करना है, किसी की छवि खराब कर नहीं,”

‘आज कौन सा बिहार में मंगलराज है?’

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘जंगलराज’ वाले बयान पर खेसारी ने पलटवार किया और कहा, “अगर पहले जंगलराज था तो अब कौन सा मंगलराज है? आज भी लोग असुरक्षित हैं, हत्याएं हो रही हैं। एनडीए के नेताओं को 20 साल के अपने विकास कार्यों का हिसाब देना चाहिए, ना कि सिर्फ दूसरों पर उंगली उठानी चाहिए।” उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और वहां उन्होंने जो किया, वह यूपी की जनता बेहतर जानती है। “योगी जी को बिहार की हकीकत जाननी चाहिए। यहां की सड़कों और गलियों को देखना चाहिए। जनता बदलाव चाहती है क्योंकि उसे असल विकास चाहिए,” खेसारी ने कहा।

‘रोजगार मांगने क्या ट्रंप के पास जाएं?’

एनडीए पर विकास के नाम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए खेसारी ने कहा, “ये लोग मंदिर-मस्जिद के नाम पर राजनीति करते हैं लेकिन रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात नहीं करते। राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन अस्पताल और स्कूल भी जरूरी हैं। अगर मंदिर बनाने से बच्चों का भविष्य बेहतर बनता है तो 200 मंदिर बनाइए, लेकिन भविष्य भी बनाइए।” उन्होंने कहा कि अगर हर बार वोट मांगने के लिए धर्म का सहारा लिया जाएगा, तो जनता का भरोसा टूटेगा। “जब हम वोट देंगे तो रोजगार मांगने क्या ट्रंप के पास जाएंगे?” — खेसारी के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।