डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है और इस बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगने की खबर सामने आई है। खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा सीट से विधायक और JDU के फायरब्रांड नेताओं में शुमार डॉ. संजीव कुमार अब आरजेडी (RJD) का दामन थामने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक डॉ. संजीव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
3 अक्टूबर को हो सकता है ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार, तीन अक्टूबर को खगड़िया के गोगरी में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में डॉ. संजीव आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। इस मौके पर एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में डॉ. संजीव आधिकारिक तौर पर JDU को अलविदा कह देंगे।
लंबे समय से चल रही नाराजगी
बताया जा रहा है कि डॉ. संजीव पिछले काफी समय से JDU के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। कई मौकों पर उन्होंने पार्टी की नीतियों और फैसलों पर सवाल उठाए थे। खासकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए का दामन थामा था, उस वक्त डॉ. संजीव के तेवर सबसे अलग नजर आए थे।
भूमिहार समुदाय पर पकड़ से RJD को फायदा
परबत्ता इलाके में डॉ. संजीव कुमार की पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती है। अगर वह RJD में शामिल होते हैं, तो इसका सीधा फायदा राजद को भूमिहार समुदाय में मिलेगा। यह बदलाव JDU के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि चुनावी मौसम में मजबूत जातिगत समीकरण ही जीत-हार का निर्धारण करते हैं।
EOU जांच से भी चर्चा में रहे
डॉ. संजीव कुमार उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश मामले में उनसे पूछताछ की थी। इसके बावजूद उनके समर्थकों की तादाद इलाके में मजबूत रही है।