गिरिराज सिंह ने डाला सबसे पहले वोट, कहा – मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार सुबह मतदान के साथ ही नेताओं और मतदाताओं में उत्साह दिखा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित मध्य विद्यालय बड़हिया नंबर-2 (पूर्वी भाग) के मतदान केंद्र संख्या 43 पर सबसे पहले वोट डालने पहुंचे। सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वे केंद्र पर पहुंच गए और पंक्तिबद्ध होकर मतदान करने वाले पहले मतदाता बने। मतदान से पहले गिरिराज सिंह ने अपने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, “भारत सनातन के बिना अधूरा है। मैं सच्चा सनातनी हूं, इसलिए मतदान से पहले पूजा कर अपने कर्तव्य का पालन किया।” इसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र जाकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

लालू, राहुल और तेजस्वी यादव उठाते हैं देश की आस्था पर सवाल

वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेता देश की आस्था और पहचान पर सवाल उठाते हैं, जबकि भारत की आत्मा सनातन धर्म में बसती है। गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत धार्मिक सहिष्णुता की मिसाल है। “आजादी के वक्त यहां करीब तीन हजार मस्जिदें थीं, जो अब तीन लाख से अधिक हैं। जबकि पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। भारत में किसी को पूजा से नहीं रोका गया, लेकिन पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले आम हैं।

राजद की तरफ से साधा गया गिरिराज सिंह पर निशाना

राजद नेता रीतलाल यादव पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “रीटलाल यादव कौन हैं, सब जानते हैं। कट्टा और रंगदारी ही राजद की पहचान बन चुकी है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजद की सभा में ‘कट्टा वाले वीडियो’ ने सब कुछ साफ कर दिया है। तेजस्वी यादव पर व्यंग्य करते हुए बोले, “पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर हटा दी गई, लेकिन एक छोटे बच्चे ने मंच से सच्चाई बोल ही दी।