पवन सिंह से लेकर मैथिली ठाकुर तक, बिहार चुनाव 2025 में सितारे बने राजनीति के नए खिलाड़ी

KNEWS DESK – बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों — 6 और 11 अक्टूबर — को मतदान होगा. जैसे-जैसे तारीखें करीब आ रही हैं, सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. इस बार बिहार की राजनीति में एक नया ट्रेंड दिख रहा है — मनोरंजन जगत के सितारे राजनीति में उतरने को तैयार हैं. भोजपुरी और लोकगायकी की दुनिया के कई बड़े नाम अब चुनावी मैदान में दिख सकते हैं.

मैथिली ठाकुर का बीजेपी संग बढ़ता रिश्ता

लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मैथिली ने खुद कहा कि बातचीत बेहद सकारात्मक रही और वे एनडीए के समर्थन में हैं.

मैथिली ने कहा, “दिल्ली में रहती हूं लेकिन मेरी आत्मा बिहार से जुड़ी है. मैं बिहार में रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं, विकास में योगदान देना चाहती हूं.”

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बना सकती है. मैथिली ठाकुर मिथिलांचल की लोकप्रिय आवाज हैं और महिलाओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ है.

पवन सिंह की बीजेपी में वापसी

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह पहले ही बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. हाल ही में पार्टी में उनकी वापसी के बाद उन्हें “पावर स्टार” के रूप में प्रचार अभियानों में उतारने की तैयारी हो रही है. पवन की लोकप्रियता सीमांचल से लेकर भोजपुरी बेल्ट तक फैली है, जो बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

रितेश पांडे बने जन सुराज का चेहरा

भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया है. उन्होंने भभुआ में अपना चुनावी कार्यालय खोला और कहा कि अब वे “गायक नहीं, बल्कि बिहार का बेटा” बनकर राजनीति में आए हैं. रितेश ने कहा कि वे शिक्षा व्यवस्था में सुधार को अपना मुख्य एजेंडा बनाएंगे.

राधेश्याम रसिया भी मैदान में उतरने को तैयार

90 के दशक के चर्चित गायक राधेश्याम रसिया भी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने पश्चिमी चंपारण से उतरने का मन बनाया था, हालांकि बाद में पीछे हट गए थे. अब वे साफ कह चुके हैं कि इस बार हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.

खेसारी लाल यादव की एंट्री पर भी निगाहें

भोजपुरी इंडस्ट्री के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव का नाम भी चर्चा में है. हालांकि उन्होंने खुद अब तक सियासत में उतरने पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन पिछले साल अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. तब अखिलेश ने कहा था कि खेसारी 2027 के यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी की मदद करेंगे — जिसे कई लोग बिहार में आरजेडी के टिकट की संभावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं.