डिजिटल डेस्क- नाबालिग से रेप केस में बरी होने के बाद सुर्खियों में आए नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि “वोट लेने के लिए तेजस्वी जाति की राजनीति करते हैं, लेकिन शादी दूसरी जाति में कर ली। अगर किसी यादव की बेटी से शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता। हरियाणा-पंजाब से लाने की क्या जरूरत थी, क्या कोई जर्सी गाय लाए हैं?”
आरजेडी ने फूंका पुतला
राजबल्लभ यादव की इस टिप्पणी से आरजेडी में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। आरजेडी नेता कौशल यादव ने इसे शर्मनाक करार दिया और कहा कि राजबल्लभ, लालू प्रसाद यादव की छाया में पले-बढ़े लेकिन अब उन्हीं की बहू पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। नवादा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राजबल्लभ यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। आरजेडी जिला अध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नाबालिक से रेप मामले में हुई थी उम्रकैद की सजा
गौर तलब है कि राजबल्लभ यादव कभी लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते थे और नवादा से तीन बार विधायक रहे हैं। 2015 में नाबालिक से रेप के आरोप में उन्हें उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन इसी साल 14 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें और पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। जेल से बाहर आने के बाद से ही उन्होंने आरजेडी से दूरी बना ली है। वहीं, उनकी पत्नी और आरजेडी विधायक विभा देवी 22 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में मंच पर नजर आई थीं, जिसके बाद से उनके बीजेपी या जेडीयू में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।