चुनाव आयोग पर भड़के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बोले- बिहार में लोकतंत्र खत्म कर रहा चुनाव आयोग

डिजिटल डेस्क- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी घमासान चरम पर है। जहां पूर्व में सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर हमला बोला था वहीं बीते कुछ समय से राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी चुनाव आयोग को लगातार कठघरे में खड़ा करते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने फिर से चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग इस तरह से काम कर रहा है कि लोकतंत्र खतरे में जा रहा है और चुनाव आयोग के काम लोकतंत्र को खत्म करता जा रहा है। तेजस्वी यादव यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग ये सब भाजपा के इशारे पर कर रहा है।

लोगों के वोट देने के अधिकार को छीना जा रहा है- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों का वोट का अधिकार छीनने वाला काम किया जा रहा है। उनके अस्तित्व को मिटाने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष एसआईआर के विषय पर सदन में चर्चा करना चाहता था। लेकिन सरकार के लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए। पहले वोटर लिस्ट से नाम काटा जाएगा फिर उन्हें राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग कौन होता है नागरिकता तय करने वाला। यह तो गृह मंत्रालय का काम है।

सामने आकर जवाब देने से डर क्यों- तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। एसआईआर पर यहां चर्चा होना चाहिए। क्या कारण है कि सरकार भाग रही है। किस बात का डर सता रहा है। चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाया लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा। आयोग ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया। सामने आकर जवाब देने से डर क्यों?