इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर धमाका, 5 की मौत और 25 से अधिक घायल, सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, इलाके में हड़कंप

KNEWS DESK- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे हाईकोर्ट के बाहर एक भीषण धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

धमाका कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में हुआ, जिसमें गैस सिलेंडर रखा गया था। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के फटने से जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

धमाके के वक्त कोर्ट के आसपास भारी भीड़ और ट्रैफिक था। इस कारण कई वकील और आम नागरिक इसकी चपेट में आ गए। आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

घायल लोगों को तुरंत करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDS) और फॉरेंसिक टीमों को मौके पर तैनात किया गया है। शुरुआती जांच में यह सिलेंडर ब्लास्ट प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है, ताकि किसी साजिश या लापरवाही के पहलू को भी नज़रअंदाज न किया जाए।

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि धमाके की गहन जांच चल रही है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। सुरक्षा कारणों से कोर्ट और आसपास के इलाकों में आवागमन सीमित कर दिया गया है।