वोटर अधिकार यात्रा के समापन से पहले ही तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, किया ऐसा ऐलान कि चौंक गए सब

डिजिटल डेस्क- वोटर अधिकार यात्रा के समापन से कुछ ही घंटे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा ठोकते हुए बड़ा ऐलान कर दिया। तेजस्वी के इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी का उफान उठ गया। दरअसल वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 24 अगस्त को अररिया में चुनाव बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर किए गए सवाल को तेजस्वी यादव ने टाल दिया था। लेकिन लेकिन शनिवार को तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने ही तेजस्वी यादव ने खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया। आरा में शनिवार को आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की रैली में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एकतरफा घोषणा करते हुए खुद को इंडिया ब्लॉक का मुख्यमंत्री चेहरा बताया।

क्या कहा था तेजस्वी यादव ने ?

मंच से लोगों के संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बच्चे जैसे कागज की नाव और प्लेन बनाकर उड़ाते हैं, नीतीश कुमार के वादे वैसे ही होते हैं। आप पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई वाली सरकार बनाइए। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई वाली सरकार बनाएंगे. ओरिजिनल CM चाहिए या डुप्लीकेट, फैसला आपको करना है।  उनकी इस घोषणा को भीड़ ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने लोगों से ओरिजिनल और डुप्लिकेट सीएम की बात कहते हुए खुद को सीएम उम्मीदवार बता दिया।

आज पटना में विशाल मार्च निकालेगा महागठबंधन

बता दें कि बिहार में चल रहे मतदाता सत्यापन के विरोध में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में मार्च के जरिए किया जाएगा। इस मार्च में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। यात्रा गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक जाएगी, हालांकि प्रशासन ने मार्च की अनुमति केवल डाक बंगला चौराहा तक ही दी है।