‘100 शहाबुद्दीन भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते’… सिवान रैली में गरजे अमित शाह

KNEWS DESK – बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब चरम पर है. राज्य सियासत का अखाड़ा बन चुका है और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दो बड़ी जनसभाएं कीं – एक सिवान के बड़हरिया में और दूसरी बक्सर में. दोनों रैलियों में उन्होंने आरजेडी और लालू-राबड़ी परिवार पर तीखा प्रहार किया.

अमित शाह ने कहा कि “लालू-राबड़ी के जंगलराज को सिवान की धरती ने सालों तक सहा है. शहाबुद्दीन का आतंक, अत्याचार और हत्याओं से यह भूमि लहूलुहान रही है.” उन्होंने आगे कहा कि आज सिवान की वही भूमि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित है.

शाह ने आरजेडी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर साफ कर दिया है कि वे बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं. जिस शहाबुद्दीन ने 75 से अधिक जघन्य हत्याओं से सिवान को दहला दिया था, उसी के बेटे को टिकट देना बिहार की जनता को डराने की कोशिश है.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि एनडीए गठबंधन आनंद मिश्रा जैसे उम्मीदवारों को टिकट देकर राज्य को सुशासन की राह पर आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने छठी मईया से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि बिहार में दोबारा जंगलराज न लौटे.

शाह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि “राहुल बाबा घुसपैठियों को बिहार में रहने देना चाहते हैं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि अगर बिहार फिर से एनडीए को मौका देगा, तो एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा.”

उन्होंने आतंकवाद पर मोदी सरकार की सख्त नीति का भी जिक्र किया. शाह ने कहा कि जब सोनिया-लालू की सरकार थी, तब आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन मोदी सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया.

मोदी सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश के 11 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिला है, 15 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा है, 13 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की सहायता मिली है और आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिला है.