डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीति गर्मा गई है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई और इसे अंजाम दिया गया, “ये तो होना ही था।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में लगातार कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है और “आज राज्य में महा जंगलराज की स्थिति” बनी हुई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे हैं। रोहतास और आरा में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब गोलीबारी या हत्या न होती हो। लेकिन ये सब प्रधानमंत्री को नहीं दिखता।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है, तो केंद्र सरकार और नीतीश कुमार की पार्टी इसके लिए क्या कर रही है?
18 तारीख को हमारी सरकारी शपथ लेगी- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “14 तारीख को चुनाव का रिजल्ट आएगा और 18 तारीख को हमारी सरकार शपथ लेगी। इसके बाद 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” तेजस्वी ने स्पष्ट कहा कि चाहे कोई भी जाति या धर्म का व्यक्ति हो, अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने केवल झूठे वादे किए हैं।
पीएम मोदी पर साधी निशाना
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी फैक्ट्री लगाते हैं गुजरात में और जीत चाहिए बिहार में… ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने एनडीए के एक करोड़ रोजगार देने के वादे को महाजुमला बताया। तेजस्वी बोले, “11 साल प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने देशभर में नौकरियां नहीं दीं, अब बिहार में एक करोड़ रोजगार देने की बात कर रहे हैं — जनता अब इनके झूठ को पहचान चुकी है।