डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आते ही बिहार में तीखे स्वरों का दौर चल पड़ा है। सारे दल एक-दूसरे के ऊपर हमला बोल रहे हैं और बिहार के वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रहे हैं। ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भाषा और आचरण पर तीखा हमला बोला है। साथ ही विजय सिन्हा ने राजद पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अपराध नियंत्रण के लिए बुलडोजर और एनकाउंटर जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है। आपको बताते चलें कि रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सूत्रों के हवाले से खबर लिखने वाले पत्रकारों को निशाने पर लेते हुए कहा था कि यह सूत्र नहीं मूत्र है।
जंगलराज के युवराज है तेजस्वी- विजय सिंहा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को “जंगल राज का युवराज” करार दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बिहार में ‘जंगल राज’ था। बिहार में अपराध चरम पर था। सिन्हा ने आरोप लगाया कि तेजस्वी उसी ‘जंगल राज की पाठशाला’ से पढ़कर निकले हैं और अब बिहार में गुंडाराज लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी माफियाओं और अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनकी पार्टी में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की जमात है।
हम उनकी लंका जला देंगे- विजय सिंहा
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि विजय सिन्हा ने तेजस्वी को खुली चुनौती दी कि वे संकल्प लें कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी अपराधी या भ्रष्टाचारी को टिकट नहीं देगी। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उनकी पार्टी अपराधियों से भरी पड़ी है। सिन्हा ने कहा कि ‘तेजस्वी जंगल राज’ लाना चाहते हैं, लेकिन हम उनके इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। हम उनकी लंका को जला देंगे।