सीवान में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- जैसा नाम वैसा काम, आरजेडी ने फिर दी अपराधियों को जगह

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह इलाका दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता है। मंच से सीएम योगी ने आरजेडी और शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। नाम भी देखिए, जैसा नाम वैसा काम।”

बिहार की धरती ज्ञान, क्रांति और शांति की भूमि- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान, क्रांति और शांति की भूमि रही है। “इस धरती ने नालंदा यूनिवर्सिटी, चाणक्य, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान लोगों को जन्म दिया। लेकिन आज कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस गौरवशाली भूमि को फिर से अपराध और अराजकता के दौर में धकेलने की कोशिश की है। ये चुनाव उन्हीं ताकतों के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई है,” उन्होंने कहा।

सक्रिय माफिया को एनडीए करेगा खत्म

योगी आदित्यनाथ ने मंच से ऐलान किया कि बिहार में माफिया राज को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय ताकतों को एनडीए जड़ से खत्म कर देगा। उन्होंने कहा, “एनडीए की डबल इंजन सरकार अराजकता फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 20 वर्षों में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। अब बिहार अपने गौरवशाली अतीत को वर्तमान से जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

बिहार की बहनें अपने फैसले खुद लेने में सक्षम

महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत किया है। योगी ने कहा, “आज बिहार की बहनें खुद अपने फैसले लेने में सक्षम हैं। यह पीएम मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों का परिणाम है।”

बोला आरजेडी पर हमला

सीएम योगी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जो देवी सीता के मंदिर निर्माण का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, “जो लोग हमारी संस्कृति और परंपरा का सम्मान नहीं करते, वे बिहार को फिर से पिछड़ेपन और अपराध की अंधेरी गली में ले जाना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता अब उन्हें जवाब देने को तैयार है।”