बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का सियासी सख्त संदेश, बोले– सम्मानजनक सीटों पर कोई समझौता नहीं

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी ‘सम्मानजनक सीटों’ पर किसी भी हालत में समझौता नहीं करेगी। चिराग ने कहा कि सम्मान से समझौता कर कौन किस गठबंधन में रहा है, यह सबको पता है। उनके इस बयान को एनडीए के सहयोगी दलों के लिए एक सीधा संदेश माना जा रहा है कि अगर लोजपा (रामविलास) को उसकी ताकत के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं मिली तो वे किसी भी सख्त कदम से पीछे नहीं हटेंगे।

नवरात्र में हो सकता है सीट बंटवारे का ऐलान

चिराग पासवान ने संकेत दिया कि सीट बंटवारे की घोषणा नवरात्र में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह शुभ समय है और इस दौरान सभी गठबंधन सहयोगियों को शुभ समाचार मिलेगा। राजनीतिक हलकों में इसे चिराग की दबाव की रणनीति माना जा रहा है।

पूर्णिया रैली में दिखाई ताकत

इससे पहले चिराग पासवान ने पूर्णिया की एक बड़ी रैली में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी वजह से ही गरीबों को मुफ्त राशन योजना का लाभ और “बैंगन के भाव में मोबाइल” जैसी सुविधाएं मिल सकीं।

एनडीए में बढ़ी हलचल

चिराग पासवान का ‘सम्मानजनक सीट’ वाला बयान एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर चल रही बातचीत को और पेचीदा बना रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नवरात्र में एनडीए किस फार्मूले पर सीट बंटवारे का ऐलान करता है और चिराग पासवान का रुख कैसा रहता है।