चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा – ‘हार से पहले वोट चोरी का बहाना बना रहे’

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन था। इसी बीच एनडीए के स्टार प्रचारकों में शामिल केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया है कि इस बार बिहार में एनडीए की बड़ी जीत तय है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को एनडीए सरकार बनाकर जनता को स्थिर और विकासशील शासन देंगे।

पटना में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “चुनाव प्रचार बहुत अच्छे तरीके से पूरा हुआ। एनडीए में जबरदस्त उत्साह है। हम सबने मिलकर एकजुटता के साथ कैंपेन किया है। अब 14 तारीख को हम बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।”

राहुल गांधी पर पलटवार

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर चिराग पासवान ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को खुद अपने आरोपों पर यकीन नहीं है। अगर होता, तो वो सुप्रीम कोर्ट चले जाते। दरअसल, ये हार का बहाना है। जब 14 तारीख को महागठबंधन हारेगा, तब ये लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही मुद्दा उठाएंगे।”

भागलपुर में एक चुनावी सभा के दौरान चिराग पासवान ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस SIR और वोट चोरी जैसे झूठे मुद्दे उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है। अगर उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो सुप्रीम कोर्ट जाएं। सरकार का इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है। आयोग पूरी पारदर्शिता से अपना काम कर रहा है।”

“CM नीतीश के नेतृत्व में हुआ विकास”

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “पिछले दो दशकों में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं। पहले बिहार जंगलराज में था, लेकिन अब विकास हर घर तक पहुंचा है।”

जनता से अपील करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “महागठबंधन के नेता भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता गलती न करे, क्योंकि अगर गलती हुई, तो अगले पांच साल सिर्फ पछतावा रहेगा। बिहार को विकास चाहिए, और वो केवल एनडीए ही दे सकता है।”