डिजिटल डेस्क- केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पटना के एक होटल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपनी रणनीति और आत्मविश्वास जाहिर किया। चिराग ने कहा कि बैठक में एनडीए गठबंधन की चुनावी रणनीति को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई और गठबंधन की एकजुटता को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की खासियत उसकी एकजुटता और सहयोगी दलों का समन्वय है। उन्होंने बताया कि सभी 243 विधानसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है। “हमारा गठबंधन एक-दूसरे का हाथ थामकर काम कर रहा है। हमारी यह एकजुटता हमें ऐतिहासिक जीत की ओर ले जाएगी,” चिराग ने कहा।
महागठबंधन पर साधा निशाना, बताया इसे लठबंधन
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए चिराग ने इसे ‘लठबंधन’ करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में आंतरिक कलह और भ्रम की स्थिति है। “महागठबंधन अपने ही उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहा है। जब गठबंधन में ही यह स्थिति है, तो वे बिहार का भला कैसे करेंगे?” उन्होंने कहा। चिराग ने यह भी जोड़ा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है। “तेजस्वी यादव को जनता स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि गठबंधन भी उनके नाम पर सहमत नहीं है।”
पीएम मोदी की सराहना
चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए बताया कि पिछले एक साल में पीएम मोदी 11 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं, जिससे एनडीए के चुनावी अभियान को जबरदस्त मजबूती मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष की अफवाहों को भी खारिज किया। चिराग ने कहा, “नीतीश जी पूरी तरह स्वस्थ हैं और 21 अप्रैल से मुजफ्फरपुर में अपनी पहली चुनावी सभा के साथ प्रचार शुरू करेंगे।”
सीट बंटवारे में सभी सहयोगी दलों को उचित सम्मान मिला
चिराग ने एनडीए की सीट बंटवारे की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बताया और कहा कि सभी सहयोगी दलों को उचित सम्मान मिला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए का फोकस बिहार के विकास पर है और गठबंधन अपनी ताकत पर चुनाव लड़ रहा है, न कि दूसरों की कमजोरियों पर।