डिजिटल डेस्क- जैसे-जैसे बिहार का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सीएम नीतीश कुमार वोट बैंक को अपनी ओर करने के लिए नए-नए फैसले ले रहे हैं। पूर्व में भी बैठक करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने युवा, किसानों, महिलाओं समेत अन्य वर्गों के लिए बड़े फैसले लेकर विपक्ष को चौंका दिया था। बुधवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं और ममता कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की घोषणा कर दी। सीएम नीतीश कुमार ने आशा कार्यकर्तओं और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने का फैसला किया है। जहां पहले आशा कार्यकर्ताओं को 1 हजार रूपए प्रतिमाह मिलता था, वहीं अब 3 हजार रूपए प्रतिमाह मिलेगा। जबकि ममता कार्यकर्ताओं को 300 की जगह 600 रूपए मानदेय मिलेगा।
क्या लिखा सीएम नीतीश ने ?
नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
125 यूनिट फ्री बिजली का कर चुके हैं ऐलान
आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई ऐसे बड़े ऐलान किए हैं जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है। 17 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का ऐलान किया था।
जल्द परीक्षा कराने का दे चुके है
सीएम नीतीश ने इससे पहले 16 जुलाई को शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था कि वो सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत करे और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई करे। इसके अलावा बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपया पेंशन देने का ऐलान भी किया गया था।