शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है और 14 नवंबर को बिहार में हमारी सरकार बनेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी के साथ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक वे 171 जनसभाएं कर चुके हैं। “कोई ऐसा जिला या ब्लॉक नहीं बचा जहां हम नहीं पहुंचे हों। जनता हमें सुन रही है, जनता बदलाव चाहती है,” उन्होंने कहा। आरजेडी नेता ने दावा किया कि एनडीए सरकार के 20 साल के शासन में बिहार पिछड़ गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों ने राज्य को अंतिम पायदान पर पहुंचा दिया, अब बिहार के लोग इनसे हिसाब मांगेंगे।
“गृहमंत्री पटना में बैठकर अधिकारियों को दे रहे हैं निर्देश”
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के पास कोई और काम नहीं है, वे पटना में डेरा जमाए बैठे हैं। कई बड़े अधिकारियों को बुलाकर चुनाव में गड़बड़ी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यह इनकी बौखलाहट है, क्योंकि इन्हें पता है कि अब इनकी विदाई तय है। उन्होंने कहा कि उन्हें अंदर की खबर उन्हीं अधिकारियों से मिल रही है जिन्हें निर्देश दिए गए हैं, हमारे लोग सतर्क हैं, सब पर पैनी नजर है।
“चुनाव आयोग मर चुका है”
आरजेडी नेता ने चुनाव आयोग पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग को चार दिन बीत गए, लेकिन आयोग ने अब तक यह नहीं बताया कि कितने पुरुषों और महिलाओं ने मतदान किया। यह जानकारी क्यों छुपाई जा रही है? आयोग की भूमिका संदिग्ध है। सच कहूं तो चुनाव आयोग मर चुका है। तेजस्वी यादव ने कहा कि समस्तीपुर में VVPAT पर्चियां मिलने की घटना ने लोगों के मन में डर और अविश्वास पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा, “लोग घबराए हुए हैं कि उनका वोट सुरक्षित है या नहीं। लेकिन इस बार जनता हर चाल का जवाब वोट से देगी।