शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को मधुबनी में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि इस बार बिहार को एक नई दिशा देने का मौका है। अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव नई सोच, सकारात्मक दृष्टिकोण और युवा ऊर्जा के साथ बिहार को आगे ले जाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जब बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो सपा अपने अनुभव के साथ उनका पूरा सहयोग करेगी। सपा प्रमुख ने मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने युवाओं को रोजगार, शिक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण के लिए लैपटॉप दिए। हमारी सरकार ने बेटियों को साइकिल देकर स्कूल भेजा और शिक्षा को बढ़ावा दिया। हम यही सुझाव तेजस्वी यादव जी को भी देंगे कि बिहार में भी बेटियों की पढ़ाई के लिए साइकिल और लैपटॉप जैसी योजनाएं शुरू करें, ताकि हर घर का युवा आगे बढ़ सके।
पीएम मोदी और भाजपा को लिया निशाने पर
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा वाले लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते, वे सिर्फ झूठे वादों का प्रचार करना जानते हैं।” उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में भाजपा का “पलायन” तय है, क्योंकि जनता अब असल मुद्दों पर वोट करेगी, न कि नफरत की राजनीति पर।
तेजस्वी यादव की अगुवाई में बनेंगी नई नीतियां- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि तेजस्वी यादव की अगुवाई में बिहार में रोजगार, शिक्षा और किसानों के लिए नई नीतियां बनेंगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसा माहौल बने, जहां नौकरियां हों, किसान समृद्ध हों, और पिछड़े-दलित समाज को सम्मान मिले। यही असली समाजवाद है। अखिलेश यादव ने जनता से कहा कि जब बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों जगह युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो देश में नई राजनीति की शुरुआत होगी। दोनों राज्यों के बीच सहयोग से विकास और तेजी से होगा, क्योंकि जब नौजवान आगे बढ़ेंगे, तो देश भी तरक्की करेगा।