KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल ने सोमवार को 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष तेज प्रताप यादव खुद भी शामिल हैं — वे वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, महनार से जय सिंह राठी, हिसुआ से रवि राज कुमार, शाहपुर से मदन यादव और पटना साहिब से मीनू कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मनेर सीट से शंकर यादव चुनाव लड़ेंगे।
पहली लिस्ट में शामिल अन्य प्रत्याशी इस प्रकार हैं, बेलसन से विकास कुमार कवि, बख्तियारपुर से गुलशन यादव, बिक्रमगंज से अजीत कुशावाहा, जगदीशपुर से नीरज राय, अत्री से अविनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार, बेनीपुर से अवध किशोर झा, दुमाओ से दिनेश कुमार सूर्या, गोविंदगंज से आशुतोष, मधेपुरा से संजय यादव और नरकटियागंज से तौरीफ रहमान।,इसके अलावा बरौली से धर्मेंद्र क्रांतिकारी, कुचायकोट से ब्रज बिहारी भट्ट, बनियापुर से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीन नगर से सुरभि यादव को भी टिकट दिया गया है।
लालू यादव की पार्टी से निष्कासन के बाद बनाई नई पार्टी
तेज प्रताप यादव को इस साल की शुरुआत में उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल के नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की। तेज प्रताप यादव इससे पहले बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री रह चुके हैं।
2020 में हसनपुर से लड़े थे चुनाव
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने RJD के टिकट पर समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था। उस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वे वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जहां 2020 में मुकेश कुमार रोशन ने 13,770 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।