KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तारापुर सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा, लेकिन 19 राउंड की गिनती के बाद तस्वीर साफ़ होती दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस सीट पर 27,000 से अधिक वोटों की निर्णायक बढ़त बना ली है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार-
सम्राट चौधरी (BJP): 78,000 वोट,
अरुण कुमार (RJD): 51,000 वोट,
बढ़त: 27,000+ वोट
यह अंतर चौधरी के लिए लगभग अजेय माना जा रहा है, और राजनीतिक माहौल में यह चर्चा तेज हो गई है कि तारापुर से उनकी जीत लगभग तय हो चुकी है।
तारापुर सीट, जिसे इस बार जेडीयू से भाजपा को सौंपा गया था, पूरी तरह से सम्राट चौधरी की करिश्माई चुनावी रणनीति और उनके पारिवारिक राजनीतिक इतिहास से प्रभावित रही। उनके माता-पिता दोनों इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, और इस चुनाव में उन्होंने उसी परंपरा को मजबूती से आगे बढ़ाया।
शुरुआती रुझानों में मुकाबला कड़ा दिखा था, लेकिन जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़े, सम्राट चौधरी ने बढ़त को लगातार बढ़ाते हुए RJD उम्मीदवार अरुण कुमार को बहुत पीछे छोड़ दिया। पिछले चुनाव में सिर्फ़ 2% से हारने वाले अरुण कुमार इस बार वापसी करने में सफल नहीं हो सके।
नीतीश कुमार द्वारा यह सीट भाजपा को देने का फैसला अब बेहद महत्वपूर्ण और रणनीतिक रूप से सही साबित होता दिख रहा है। चौधरी की बढ़त ने एनडीए के मनोबल को भी बढ़ाया है। हालांकि आधिकारिक नतीजे अभी आने बाकी हैं, लेकिन 19 राउंड के बाद 27,000+ की लीड को निर्णायक माना जा रहा है। तारापुर में सम्राट चौधरी की जीत अब लगभग तय दिखाई देती है।
तारापुर सीट का यह परिणाम बिहार की राजनीति में BJP की स्थिति को और मजबूत करता है और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के कद को और ऊंचा कर सकता है।