बिहार चुनाव 2025: कई सीटों पर बड़ा उलटफेर, तेजस्वी पीछे, सम्राट चौधरी आगे, मैथिली ठाकुर की धमक, ऐसा है दिग्गजों का हाल…

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का ऐलान जारी है और शुरुआती रुझानों ने पूरे राजनीतिक माहौल में उथल-पुथल मचा दी है। भारी मतदान और एग्जिट पोल में नीतीश-नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की संभावित वापसी के संकेतों के बाद अब असली तस्वीर मतगणना से उभर रही है। सूबे की कई चर्चित सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है और कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

लालू परिवार की परंपरागत राघोपुर सीट पर काउंटिंग बेहद रोमांचक रही। शुरू में तेजस्वी यादव 1,273 वोट से पीछे बताए जा रहे थे, लेकिन आगे के राउंड में उन्होंने 4,463 वोटों की बढ़त बना ली। उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के सतीश कुमार अभी 3,570 वोट से पीछे चल रहे हैं। जन सुराज के चंचल कुमार महज 93 वोट पाकर काफी पीछे हैं। तीसरी बार जीतने का दावा कर रहे तेजस्वी के लिए यह मुकाबला अब भी बेहद संवेदनशील बना हुआ है।

मोकामा विधानसभा सीट

मोकामा सीट पर बाहुबली छवि वाले जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने शुरुआती राउंड से ही बढ़त बनाई हुई है। 7वें राउंड तक वे 11,055 वोट की विशाल बढ़त हासिल कर चुके हैं। बीणा देवी लगातार पीछे चल रही हैं। कई विवादों के बावजूद अनंत सिंह की पकड़ इस क्षेत्र में अब भी मजबूत दिखाई दे रही है।

तारापुर विधानसभा सीट

तारापुर सीट, जिसे इस बार जदयू ने भाजपा को सौंपा था, बेहद दिलचस्प मुकाबला पेश कर रही है। बीजेपी के सम्राट चौधरी लीड पर, आरजेडी के अरुण कुमार नज़दीकी टक्कर दे रहे हैं वहीं आपको बता दें कि जन सुराज पार्टी के संतोष कुमार सिंह फिलहाल चौथे स्थान पर हैं। सम्राट चौधरी के पारिवारिक इतिहास वाली इस सीट पर जीत बीजेपी के लिए बड़ी प्रतिष्ठा होगी।

महुआ विधानसभा सीट

महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव की चुनौती कमजोर पड़ती दिख रही है। दो राउंड की गिनती के बाद तस्वीर यह है कि लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह पहले नंबर पर और आरजेडी के डॉ. मुकेश रोशन दूसरे नंबर पर वहीं तेज प्रताप चौथे स्थान पर हैं। परिवार से अलग राजनीति शुरू करने वाले तेज प्रताप इस सीट पर निर्णायक संघर्ष में पिछड़ते नजर आ रहे हैं।

छपरा विधानसभा सीट

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का राजनीतिक डेब्यू चर्चा में रहा, लेकिन शुरुआती रुझानों में वे दूसरे नंबर पर हैं।
बीजेपी की छोटी कुमारी पहले नंबर पर हैं और बढ़त मजबूत कर रही हैं। जनसुराज के जय प्रकाश सिंह इस सीट पर प्रभाव नहीं दिखा पा रहे और चौथे स्थान पर हैं।

अलीनगर विधानसभा सीट

बीजेपी ने गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीद से मैदान में उतारकर सीट को चुनावी मौसम की सबसे चर्चित सीटों में बदल दिया। पहले राउंड में मैथिली ठाकुर सबसे आगे, राजद के बिनोद मिश्रा दूसरे स्थान पर, जन सुराज के बिप्लव चौधरी तीसरे स्थान पर हैं। सांस्कृतिक प्रतीकवाद और बाहरी-भीतरी बहस के बीच मैथिली ठाकुर ने मजबूत शुरुआत की है।

मधेपुरा विधानसभा सीट

मधेपुरा कभी भी गैर-यादव विधायक नहीं चुनने के लिए प्रसिद्ध है। यहां मुकाबला आरजेडी के चंद्रशेखर, जो चौथी बार जीत का सपना देख रहे हैं वहीं जेडीयू की कविता साहा, जो पहली महिला और गैर-यादव विधायक बनकर इतिहास रचना चाहती हैं। रुझान बदलते रह सकते हैं, लेकिन यह सीट सामाजिक समीकरणों की वजह से बेहद संवेदनशील मानी जा रही है।