KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज राज्यभर में मतदान जारी है। इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी पटना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
तीनों नेता सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डालने के बाद लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
मतदान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, “बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए। सबसे पहले मतदान, फिर बाकी काम।” उन्होंने युवाओं, किसानों और महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
वहीं राबड़ी देवी ने कहा, “मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपील करती हूं कि घरों से निकलकर वोट दें। इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी।”
लालू प्रसाद यादव ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अब जाग चुकी है। इस बार जनता अपना फैसला देकर नई दिशा तय करेगी।”
तीनों नेताओं के मतदान के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पार्टी कार्यालयों और विभिन्न जिलों में समर्थक ‘बदलाव’ के नारे लगाते नजर आए।
बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह से ही सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।