बिहार चुनाव 2025: जन सुराज पार्टी ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को चनपटिया से उतारा मैदान में, कहा – “जनता का आदमी हूं, जनता के लिए लड़ूंगा”

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट इस बार सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हो गई है। शनिवार (18 अक्टूबर) को चर्चित यूट्यूबर और अब जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मनीष कश्यप ने जोरदार प्रदर्शन के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। मनीष कश्यप, जो पहले अपने जनसरोकारी वीडियो और पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे, अब राजनीतिक मैदान में उतर चुके हैं और उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज़ बनकर विधानसभा पहुंचना चाहते हैं।

मैं जनता का आदमी, जनता के लिए लड़ रहा हूँ….

नामांकन दाखिल करने के बाद मनीष कश्यप ने कहा, “मैं जनता का आदमी हूं और जनता के लिए ही लड़ रहा हूं। विधायक बनते ही मैं अंचल और ब्लॉक से भ्रष्टाचार सात दिनों में खत्म कर दूंगा। बंद चीनी मिल फिर से चालू होगी और एक साल के भीतर स्टील प्लांट भी शुरू कराया जाएगा। हमारे स्कूल और अस्पताल की हालत सुधरेगी। पांच साल में नया चनपटिया बनेगा।” उनके इस घोषणा पत्र जैसी बातों ने समर्थकों में जोश भर दिया।

उम्मीदवार घोषित किये जाने पर जताया पार्टी का आभार

जन सुराज पार्टी ने हाल ही में मनीष कश्यप को चनपटिया सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मनीष ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा था, “जन सुराज पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती जी और सूत्रधार प्रशांत किशोर जी का धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने लोगों से अपील की कि यह चुनाव सिर्फ़ सत्ता का नहीं, बल्कि उनकी आवाज़ विधान भवन तक पहुंचाने का वादा है।

विवादों से घिरे रह चुके हैं मनीष कश्यप

गौरतलब है कि मनीष कश्यप पहले भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे, लेकिन पीएमसीएच विवाद के दौरान समर्थन न मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद वे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। अब जन सुराज ने उन पर भरोसा जताते हुए चनपटिया से टिकट दिया है। दूसरी ओर बीजेपी ने इस सीट से उमाकांत सिंह को प्रत्याशी बनाया है।