KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में वोटिंग जारी है और इस बीच इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदाताओं के नाम एक भावुक संदेश जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो शेयर करते हुए बिहारवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में कहा, “आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है। बिहार की आगे की नियति कैसी होगी, ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा। लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत जरूरी है।”
उन्होंने विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं (Gen-Z), महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, छात्रों और प्रवासी बिहारियों से अपील की कि वे हर हाल में मतदान करें। तेजस्वी ने कहा, “बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा, जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे। आपके मत का प्रयोग ही बिहार की उन्नति का सुयोग बनेगा।”
तेजस्वी यादव ने अपने संदेश के अंत में कहा, “सबसे पहले मतदान याद से, बाक़ी सब काम-काज बाद में।”
इसी बीच तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर जाकर पहले चरण के तहत अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, “बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए।”
उनके इस संदेश और मतदान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। समर्थक तेजस्वी यादव के इस लोकतांत्रिक आह्वान को “बदलाव का संकल्प” बता रहे हैं।
पहले चरण के मतदान में सुबह से ही राज्यभर में मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। आयोग के मुताबिक, युवाओं और महिलाओं में मतदान को लेकर इस बार विशेष उत्साह देखा जा रहा है।