बिहार चुनाव 2025: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव, तेज प्रताप यादव के प्रत्याशी को महागठबंधन का समर्थन

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। राज्य की सुगौली विधानसभा सीट पर महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस फैसले ने न सिर्फ चुनावी माहौल को गर्मा दिया है, बल्कि आने वाले राजनीतिक समीकरणों पर भी असर डाल सकता है।

विकासशील इंसान पार्टी ने किया समर्थन का ऐलान

महागठबंधन के इस निर्णय की जानकारी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के निर्देश पर और महागठबंधन के सभी घटक दलों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सुगौली विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव की पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे श्याम किशोर चौधरी को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।

देव ज्योति ने कहा कि अब श्याम किशोर चौधरी को महागठबंधन का भी आधिकारिक समर्थन प्राप्त है। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे एकजुट होकर श्याम किशोर चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने में जुट जाएं। उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन के सभी घटक दल इस दिशा में पूरी ताकत से काम करेंगे।

नामांकन रद्द होने के बाद बदला समीकरण

गौरतलब है कि सीट शेयरिंग के तहत सुगौली विधानसभा सीट विकासशील इंसान पार्टी के खाते में गई थी। पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नामांकन भी किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला लिया है।

महागठबंधन के इस कदम को बिहार की राजनीति में एक नए गठजोड़ की दिशा के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह फैसला भविष्य में तेज प्रताप यादव और मुकेश सहनी के बीच गहराते राजनीतिक तालमेल का संकेत भी दे सकता है।