डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को डुमरांव में बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के रोड शो में हंगामा हो गया। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि रोड शो के दौरान आरजेडी समर्थकों ने उन पर हमला करने की कोशिश की। घटना उस वक्त हुई जब वे एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मनोज तिवारी को सुरक्षा घेरे में वहां से निकालना पड़ा। मनोज तिवारी ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। उन्होंने लिखा कि अभी-अभी कुछ ही देर पहले डुमरांव के अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे, तभी RJD का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की। हम लोगों ने टकराव रोकने के लिए गाड़ी तेज चला कर निकले। प्रचार में RJD की ऐसी गुंडागर्दी क्यों?
नारेबाजी के बाद बिगड़ा माहौल
जानकारी के अनुसार, मनोज तिवारी का रोड शो प्रतापसागर से शुरू हुआ था, जो डुमरांव होते हुए चौगाई तक गया। रास्ते में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। रोड शो में एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह, जेडीयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद थी। लेकिन जैसे ही जुलूस अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास पहुंचा, वहां आरजेडी समर्थक नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और दोनों पक्षों में झड़प की स्थिति बन गई।
स्थिति नियंत्रण के लिए तैनात किया अतिरिक्त पुलिस बल
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हालात बिगड़ते देख सुरक्षा बलों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और मनोज तिवारी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन बीजेपी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। बीजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि विपक्ष चुनावी हार से बौखला गया है, इसलिए हिंसा का सहारा ले रहा है। वहीं, आरजेडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।