डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। राज्यभर में ज्यादातर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, लेकिन जहानाबाद जिले से हिंसा की खबर सामने आई है। यहां दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, झड़प घोसी विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गांव में पोलिंग बूथ संख्या 220 पर हुई। दोपहर करीब 12 बजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों दलों के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि झड़प में दोनों पक्षों के 2-2 कार्यकर्ताओं के सिर फट गए।
पुलिस की मौजूदगी में स्थिति पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों गुटों को अलग किया। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स की तैनाती कर दी है और मतदान को जारी रखा गया है। प्रशासन का दावा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, हालांकि क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि जहानाबाद जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं घोसी, जहानाबाद और मखदूमपुर (रिजर्व)। घोसी सीट पर इस बार जदयू के ऋतुराज कुमार और CPI(ML)L के राम बलि सिंह यादव के बीच कड़ा मुकाबला है।
गया से भी आई अनियमितता की शिकायतें
इधर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी की जा रही है। पार्टी ने कहा कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर खुद पोलिंग कंपार्टमेंट में जाकर वोटर्स पर दबाव डाल रहे हैं और कई बार मतदाताओं से पहले खुद ही EVM का बटन दबा रहे हैं। आरजेडी ने आगे आरोप लगाया कि गया के बूथ नंबर 78 और 79 पर “जीविका दीदी” नाम की दो महिलाएं अंतरा और मीना विकलांग और बुजुर्ग महिलाओं को सहयोग के नाम पर बूथ के अंदर जाकर कड़ाही (जेडीयू का चुनाव चिन्ह) पर वोट डालने का दबाव बना रही हैं।