डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के आधिकारिक ऐलान के बाद राज्य की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है। निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही सभी प्रमुख दल पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं। एनडीए (NDA) और महागठबंधन दोनों ही खेमों में रणनीति बनाने और सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है।
NDA की तैयारी: बीजेपी की अहम बैठक आज
एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज पटना में अपनी चुनाव समिति की अहम बैठक करने जा रही है। यह बैठक दोपहर 12:30 बजे होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि कुछ सीटों पर अंतिम निर्णय भी इसी बैठक में हो सकता है। पार्टी नेतृत्व ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं और क्षेत्रीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के संकेत दिए हैं।
ओवैसी की एंट्री मिथिलांचल में भी
वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार सीमांचल से आगे बढ़कर मिथिलांचल में भी अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर ली है। पार्टी जाले, बिस्फी, केवटी और दरभंगा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। इससे साफ है कि ओवैसी की नजर अब बिहार के नए क्षेत्रों में वोट बैंक बढ़ाने पर है।
महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे पर खींचतान
दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी सहमति नहीं बन सकी है। आरजेडी (RJD) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर गतिरोध बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी कांग्रेस को करीब 54 सीटें देने को तैयार है, जबकि कांग्रेस 75 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है। इसी को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल होंगे।
महागठबंधन में नए दल की संभावित एंट्री
इस बीच खबर है कि आईपी गुप्ता की पार्टी इंडिया इन्क्लूसिव पार्टी महागठबंधन में शामिल हो सकती है। उन्हें कांग्रेस कोटे से सीटें दिए जाने की संभावना है। गुप्ता पहले कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने अपनी पार्टी बना ली। हाल ही में गांधी मैदान में उनकी रैली ने काफी चर्चा बटोरी थी।
कांग्रेस नेताओं की दिल्ली बैठक पर निगाहें
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि दिल्ली में होने वाली यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसमें उम्मीदवार चयन, सीट बंटवारा और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि “हमें भरोसा है कि यह बैठक हमारे लिए बेहद सार्थक साबित होगी और जल्द ही सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला हो जाएगा।”