बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, महागठबंधन में सीट बंटवारा सुलझा

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार रात 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कई महत्वपूर्ण सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कदवा से शकील अहमद, पटना साहिब से शशांक शेकर और नालंदा से कौशलेंद्र कुमार कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में कई दौर की बातचीत और मंथन के बाद सीटों का बंटवारा तय हुआ। आरजेडी को 135, कांग्रेस को 61, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 16 और वामपंथी दलों को 31 सीटें मिली हैं। हालांकि, कुछ सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस के बीच पेंच फंसा हुआ है और कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी आने की संभावना है।

पहली लिस्ट के माध्यम से दिया मजबूती से उतरने का संकेत

कांग्रेस ने पहली सूची में प्रमुख उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए यह संकेत दिया है कि पार्टी चुनाव में मजबूत वापसी के इरादे से उतरी है। पहले चरण के उम्मीदवारों में बगहा से जयेश मंगल सिंह, नौतन से अमित गिरी, चनपटिया से अभिषेक रंजन, बेतिया से वासी अहमद और रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद शामिल हैं। वहीं, सोनबरसा (SC) से सरिता देवी, बेनीपुर से मिथलेश कुमार चौधरी, सकरा (SC) से उमेश राम, मुजफ्फरपुर से बिजेंद्र चौधरी और गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग जैसे उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में उतरेंगे।

इन लोगों को मिला टिकट

बगहा – जयेश मंगल सिंह, नौतन – अमित गिरी, चनपटिया – अभिषेक रंजन, बेतिया – वासी अहमद, रक्सौल – श्याम बिहारी प्रसाद, गोविंदगंज – शशि भूषण राय, रीगा – अमित कुमार सिंह, बथनाहा (SC) – इंजीनियर नवीन कुमार, बेनीपट्टी – नलिनी रंजन झा, फुलपरास – सुबोध मंडल, फारबिसगंज – मनोज विश्वास, बहादुरगंज – प्रो. मसवर आलम, कटवा – शकील अहमद खान, मनिहारी (ST) – मनोहर प्रसाद सिंह, कोढ़ा (SC) – पूनम पासवान, सोनबरसा (SC) – सरिता देवी, बेनीपुर – मिथलेश कुमार चौधरी, सकरा (SC) – उमेश राम, मुजफ्फरपुर – बिजेंद्र चौधरी, गोपालगंज – ओम प्रकाश गर्ग, कुचायकोट – हरिनारायण कुशवाहा, लालगंज – आदित्य कुमार राजा, वैशाली – इंजीनियर संजीव सिंह, राजा पाकर (SC) – प्रतिमा कुमारी, रोसड़ा (SC) – बृज किशोर रवि, बछवारा – शिव प्रकाश गरीब दास, बेगूसराय – अमिता भूषण, खगड़िया – डॉ. चंदन यादव, बेलदौर – मिथिलेश कुमार निषाद, भागलपुर – अजीत कुमार शर्मा, सुल्तानगंज – ललन यादव, अमरपुर – जितेंद्र सिंह, लखीसराय – अमरेश कुमार (अनिश), बारबीघा – त्रिसूलधारी सिंह, बिहारशरीफ – ओमैर खान, नालंदा – कौशलेंद्र कुमार, हरनौत – अरुण कुमार बिंद, कुम्हरार – इंद्रदीप चंद्रवंशी, पटना साहिब – शशांत शेखर, बिक्रम – अनिल कुमार सिंह, बक्सर – संजय कुमार तिवारी, राजपुर (SC) – विश्वनाथ राम, चेनारी (SC) – मंगल राम, करगहर – संतोष मिश्रा, कुटुंब (SC) – राजेश राम, औरंगाबाद – आनंद शंकर सिंह, वजीरगंज – अवधेश कुमार सिंह, हिसुआ – नीतू कुमारी

मुकेश सहनी से सुलझा विवाद

महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी की नाराजगी भी दूर कर दी गई है। वीआईपी को गठबंधन में 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का अधिकार मिला है। इसके अलावा, उन्हें एक विधान परिषद (एमएलसी) सीट भी दी गई है, क्योंकि आरजेडी ने उनकी दावेदारी वाली सिमरी बख्तियारपुर सीट पर टिकट दे दिया था और इसे नहीं बदला। मुकेश सहनी गौड़ा बौराम (दरभंगा) सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।