KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी अभियान का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने शनिवार को पहली सूची जारी कर दी, जिसमें कुल 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में कई वरिष्ठ और चर्चित चेहरों को दोबारा मैदान में उतारा गया है।
राज्य के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पार्टी ने तारापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। यह फैसला पूरी तरह से संकेत देता है कि पार्टी सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव में उतरने जा रही है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीजेपी की इस पहली सूची में कई हाई-प्रोफाइल नेताओं के नाम शामिल हैं- रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, विजय कुमार सिन्हा, श्रेयसी सिंह, मंगल पांडे। इन सभी नेताओं को फिर से टिकट देकर पार्टी ने अपने अनुभवी चेहरों पर भरोसा जताया है। इससे साफ है कि बीजेपी इस बार भी मजबूत संगठन और पुराने चेहरों के सहारे चुनावी समर में उतरना चाहती है।





71 नामों की इस सूची में पार्टी ने जातीय, सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश की है।
भाजपा ने ऐसे कई क्षेत्रों में भी पुराने चेहरों को दोबारा मौका दिया है, जहां पार्टी ने पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था।
हालांकि अभी जेडीयू (JDU), हम (HAM) और अन्य एनडीए सहयोगियों की ओर से लिस्ट आनी बाकी है।
बीजेपी की इस लिस्ट से यह संकेत जरूर मिलता है कि एनडीए में सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है और जल्द ही अन्य दल भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं।