बिहार विस चुनाव 2025ः लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग की खबर, कई इलाकों में ईवीएम खराब

शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान कई जगहों पर गहमागहमी और तकनीकी दिक्कतों की खबरें सामने आ रही हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान का पांच घंटा पूरा हो चुका है, और चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक लगभग 27 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। इस बीच, सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। सबसे बड़ी खबर लखीसराय से आई है, जहां डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की सूचना ने हलचल मचा दी। बताया जा रहा है कि हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव के बूथ संख्या 404 और 405 पर कुछ लोगों द्वारा मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी की कोशिश की गई। इस सूचना के बाद एसपी अजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कराया गया।

मौके पर पहुंचे एसपी अजय कुमार

हालांकि, एसपी अजय कुमार ने मौके की स्थिति की जांच के बाद कहा कि “ऐसी कोई गंभीर बात नहीं है, मतदान सामान्य रूप से चल रहा है।” प्रशासनिक सतर्कता के बावजूद स्थानीय स्तर पर मतदाताओं में हल्की चिंता का माहौल बना रहा। वहीं, तकनीकी दिक्कतों की वजह से कई इलाकों में मतदान बाधित हुआ। दानापुर के बूथ नंबर 196 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग करीब आधे घंटे तक रुकी रही। मरम्मत के बाद दोबारा मतदान शुरू हुआ। इसी तरह, बख्तियारपुर के बूथ नंबर 316 पर भी ईवीएम में खराबी आने से वोटिंग प्रभावित रही, जिसके चलते मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।

राघोपुर, मधेपुरा में ईवीएम की खराबी के चलते बाधित हुई वोटिंग

राघोपुर में भी एक बूथ पर ईवीएम खराब होने की शिकायत के बाद मतदान कुछ समय के लिए रोक दिया गया। वहीं, मधेपुरा और आसपास के इलाकों से भी मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी की सूचनाएं मिली हैं, जिन पर प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है। बता दें कि पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला, लेकिन बीच-बीच में बिजली कटौती, मशीन खराबी और राजनीतिक दलों के आरोपों ने माहौल को गरमा दिया है।